कल्याणपुर पंचायत से 19 कि.मी दुरी पर स्थित डोली राजगुर्रा, डोली कला का राजस्व ग्राम है जिसमे लग-भग 2000 लोग निवास कर रहे है जो विभिन्न जातियों मे विभक्त है जैसे राजपुरोहित, विश्नोई, भील, मेघवाल, सुथार, लौहार, राजपुत, देवासी, दर्जी, नाई, गोस्वामी, सन्त, ब्राह्म्ण व हरिजन आदि I इसी गांव मे बस स्टेण्ड से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मेघवालो कि बस्ती है। इसी बस्ती मे गिरधारी राम मेघवाल (विकलांग) का घर है जो बिल्कुल हाईवे से सटा हुआ है। इनके परिवार मे एक वृद्द माँ, पत्नी, दो बच्चे व तीन बच्चियाँ है। जिनमे से एक बच्चा, ओमप्रकाश दोनो पैरो से विकलांग है । हालांकि उसको पहले पेंशन मिल रही थी लेकिन किसी कारणवंश बन्द हो गयी। एक दो बार पता करने के बाद पेंशन नही मिली ।
17-02-2015 को सूचना सेवा के कार्यकर्ता जवरी लाल बिश्नोई और राकेशपुरी ने गांव मे एक –एक घर जाकर पेंशन से वंचित लोगो से मिलना शुरु किया तो पता चला कि गिरधारी राम और उसका लड़का दोनो विकलांग है वहाँ जाकर उनसे मिले और उसके पेंशन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करके दस्तावे लेकर उन्हें बन्द पेंशन का कारण बता कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।