पप्पू साहू एवं कल्याण कोरी गुना जिले के देहरीकला गावं के रहने वाले है I यह दोनों एक मामूली किसान है, इनका पूरा परिवार जीवन यापन के लिए खेती पर निर्भर है I राजपाल केवट (सूचना सेवक) देहरीकला गाँव से ही है तथा सूचना सेवा मे जुड़ने के बाद से अपने गाँव की भलाई के लिए कार्य कर रहा है I एक दिन पप्पू साहू ने सूचना सेवक राज पाल केवट से संपर्क किया, और विद्युत विभाग मे बिल की राशि जमा करने से सम्बंधित किसी योजना के बारे मे पूछा I पप्पू साहू ने पिछले तीन साल से बिजली का बिल जमा नहीं किया था जिसके कारण बिल की राशि रू. 27775 हो गयी है इसकी वजह से वह काफी परेशान है I अगले ही दिन (18-12-14) राजपाल ने विद्युत विभाग जा कर जानकारी प्राप्त की, वहाँ श्री नीलिश कुमार जी से वार्तालाप होने के बाद इस समस्या का हल निकल गया I
उन्होंने बताया के इसके लिए कोई अलग योजना तो नहीं है लेकिन दिनांक 13-12-14 को लोक अदालत का एक शिविर लगने वाला है जिसमे हर विभाग के लोगो को 50 % की छूट पर लाभ दिया जाएगा I तुरंत ही राजपाल केवट ने देहरीकला पहुंच कर पप्पू साहू से संपर्क किया तथा उन्हें इसके बारे मे सूचना दी I शिविर के वक़्त राजपाल केवट, पप्पू साहू के साथ शिविर मे पहुंचे और जरूरी कागज़ात जमा किए तथा उनको 50 प्रतिशत की छूट दिलाई I
Related posts
Leave Comment