आज की बैठक 11:00 बजे से 03:00 बजे तक चली जहां एएनएम, आशा सहयोगिनी, आगनवाड़ी कार्यकर्ताए, सरपंच, वार्ड पंच, सीडीपीओ, संस्था के अधिकारी, अध्यापक, आईसीडीएस के अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र हुए जो संख्या मे 55 के आस-पास थे । बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाया जाए और क्या आयाम अपनाया जाए कि इसके इस महामारी से बचा जा सके ।
उसके बाद पांच मिनिट तक सबका परिचय हुया और उसके बाद संस्था के जिला प्रभारी ने वर्ल्ड विजन के उद्देश्य के बारे मे बताया फिर जिला मैनेजर ने सम्पुर्ण जिले मे पिछले चार सालों से अब तक जो-जो कार्य किये गये उनको प्रोजेक्टर से प्रजेन्ट किया और फिल्ड के कार्यकर्ताओ के बारे में बताया । उसके बाद कॉन्फेस हॉल में चिपकाये गये चार्टों का निरीक्षण करवाके प्रश्नोत्तरी किये गये ।
उसके बाद सभी लोगों को 6 ग्रुप में अलग-अलग विभाजन किया और अगले 10 मिनिट तक कुपोषण के सम्बंध में चार्ट पेपर पर चित्र के साथ लिखना था जिसमें मुख्य बिन्दु “एक बच्चे के स्वस्थ होने के कारण” क्या होते है । फिर ग्रुप लीडर से उससे प्रजेंट करना और उसके बाद चर्चाए करना। ऐसे ही सम्पुर्ण ग्रुप अपने-अपने चार्ट को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करते गये उसके बाद अगले स्टेप में उसी प्रक्रिया मे “एक बच्चे के कुपोषित होने के कारण” बताने थे जिसकों प्रजेन्ट करने के लिए मै ग्रुप लीडर बना और बच्चों के कुपोषित होने के कारणों को बताया।
अगले 10 मिनिट तक कुपोषण से बचाव हेतु जो सहभागी होते उनके बारे चर्चाए हुई फिर बैठक का रिव्यू हुआ कि आज के कार्य गतिविधि का प्रभाव कैसा रहा उसके बाद सबको खाना खिलाया और आने-जाने का भत्ता देकर फ्री किया ।