ऑम प्रकाश मेघवाल की फिर शुरू हुई पेंशन

कल्याणपुर पंचायत से 19 कि.मी दुरी पर स्थित डोली राजगुर्रा, डोली कला का राजस्व ग्राम है जिसमे लग-भग 2000 लोग निवास कर रहे है जो विभिन्न जातियों मे विभक्त है जैसे राजपुरोहित, विश्नोई, भील, मेघवाल, सुथार, लौहार, राजपुत, देवासी, दर्जी, नाई, गोस्वामी, सन्त, ब्राह्म्ण व हरिजन आदि I इसी गांव मे बस स्टेण्ड से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मेघवालो कि बस्ती है। इसी बस्ती मे गिरधारी राम मेघवाल (विकलांग) का घर है जो बिल्कुल हाईवे से सटा हुआ है। इनके परिवार मे एक वृद्द माँ, पत्नी, दो बच्चे व तीन बच्चियाँ है।

पेंशन एक ही बार आती है

गंगा देवी, मोकलसर, सिवाना गाँव की रहने वाली एक विधवा महिला है, जिनके पति का निधन दो साल पहले हो गया था। सूचना सेवक द्वारा उनसे संपर्क करने के दौरान पता चला कि उनकी विधवा पेंशन एक ही बार आयी थी, उसके बाद नहीं आयी, तो गंगा देवी को यह भ्रम हो गया कि पेंशन एक बार ही आती है। सूचना सेवक द्वारा उनको समझाने पर पता चला कि पेंशन हर महिने आती है, इसके बाद सूचना सेवक द्वारा गंगा देवी का पंजीकरण कर बैंक में पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि उनकी पेंशन काफ़ी समय से नहीं आ रही है।