आज सूचना सेवा बेड़ो ब्लॉक रांची के द्वारा बेड़ो ब्लॉक के दीघिया पंचायत के सरना टोली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया.
कैम्प में लड़की बच्चियों पर हो रहे अत्याचार पर आधारित नुक्कड़ नाटक सूचना सेवा के द्वारा लोगों को दिखाया गया और सूचना सेविका अनिमा के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित एक मोनो एक्ट प्रस्तुत किया गया.
एक्ट के दौरान वहाँ उपस्थित महिलाएं भावुक हुई।नाटक में नवजात बच्चियों को जंगल,झाड़ी,स्टेशन आदि पर छोड़ जाने को दर्शाया गया। नुक्कड़ नाटक से लोग काफी प्रभावित हुए और अपने गाँव में दुबारा इस कार्यक्रम को करने की इच्छा जाहिर किये।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कैम्प में बेटियो के लिए लागू योजनाएं-सुकन्या समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री लाडली योजना,सबला नारी योजना से जुड़ने की जानकारी दी गयी।
आज के इस जागरूकता अभियान में साहिया,सेविका और ग्रामीण मौजूद थे। नाटक देखने के बाद साहिया शांति देवी ने बताया कि अभी भी अस्पताल में प्रसव के बाद ऐसे बहुत लोग मिलते है जो बेटी होने पर अस्पताल से बेटी को घर ले जाना नहीं चाहते है। सहिया ने सूचना सेवा को धन्यवाद् दिया और कहा ऐसा कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए ताकि लोग जागरूक हों और ये बेटियाँ घर का भार नहीं बल्कि जीवन का आधार हैं।