Soochna Seva team carried out physical verification of all ration card holders, in four villages of Ranchi district
आज सूचना सेवा बेड़ो ब्लाक रांची की टीम के द्वारा दीघिया पंचायत के टेंगरिया गांव में बाल दिवस मनाया गया ,बाल दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,बच्चों के लिए 50 मीटर दौड़ ,बिस्कुट रेस और अभिभावकों के लिए सुई धागा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और पहले दूसरे और तीसरे स्थान पाने वालों को उपहार दिया गया ,बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में ब्लाककोऑर्डिनेटर केद्वारा बताया गया बच्चों में काफी उत्सुकता देखी गयी ।
साथ ही दीघिया पंचायत के टेंगरिया गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित पोस्टर दिखाकर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति जागरूक किया गया। आज इस आयोजन में बच्चे, महिलाये ,साहिया, सेविका ,ग्रामीण और सूचना सेवा की टीम मौजूद थे।
Related posts