आज दिनांक 09 अप्रैल 2015 को सूचना सेवा टीम आरोन ब्लाक के देवरी गाव में पहुँचे ओर पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत वहा की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता रामस्वरूपि बाई, साहयिका सरपंच हलकी बाई हरिजन, सबिता हरिजन, तथा रामसखी बाई भी उपस्थित थी I इन सबसे सूचना सेवा के बारे में चर्चा की गयी और बताया की हम सूचना सेवा के माध्यम से समाज के लिए बिभिन्न कार्य करते है इसी के तहत हम आपके गाव में बालिकाओ के लिए आपकी सहायता से किशोरी क्लब का गठन करेगे जिसमे यहाँ की किशोरी बालिकाए ही सामिल होंगी I
इस क्लब के गठन के लिए 10 बालिकाओ को एकत्रित किया गया और उनसे बात की और उन्हें भी सुचना सेवा के बारे में बताया और कंप्यूटर शिक्षा के बारे में भी बताया और जिसमे उन बालिकाओ ने कंप्यूटर शिक्षा लेने में उनकी रूचि भी जताई I इस प्रक्रिया के बाद हमने क्लब के कार्यो के बारे में बताया जिसमे सामिल होने के लिए उस समय उपस्थित सभी 10 बालिकाओ ने अपनी सहमति प्रदान की और सर्व सम्मति से उस किशोरी क्लब के अध्यक्ष के रूप में, मोना रघुवंशी (पुत्री श्री उमेश सिंह रघुवंशी) को चुना गया । इस पूरे कार्यक्रम में सूचना सेवा टीम आरोन और वहा की सरपंच आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका समेत अन्य महिलाएँ भी उपस्थति रही । इसके साथ में एक सूचि संलग्न है जिसे उन किशोरी बालिकाओ ने स्वम तैयार किया है I