
आज दिनांक 09/07/2015 को सूचना सेवा केंद्र नेगमा गुना द्वारा निशक्त समूह की मीटिंग की गयी जिसमे सर्व प्रथम सूचना सेवा केंद्र नेगमा ब्लाक मेनेजर नगेन्द्र द्वारा DEF ( सूचना सेवा संस्था ) का परिचय दिया गया एवं उपस्थित निशक्त जन का परिचय लिया गया | इस मीटिंग में सूचना सेवा नेगमा की समस्त टीम ( नगेन्द्र चतुर्वेदी , अभिनव पाण्डेय , पुरुषोत्तम धाकड़ , राजाराम धाकड़ एवं आदित्य पाण्डेय ) एवं 10 निशक्त उपस्थित रहे | इस मोके पर सभी निशक्तजनो से रोजगार के विषय पर चर्चा की एवं समूह गठन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की , एवं उनके स्वरूचि अनुसार उनसे राय मांगी की वह कौन सा रोजगार करना चाहते है | इस पर राधेश्याम प्रजापति ऊमरी ने अपनी राय में कहा की वह जनरल स्टोर खोलना चाहते है, चन्दन सिंह बंजारा देवपुर एवं रामभरोसा लोधा भावपुर ने कहा की वह सरकारी / गैरसरकारी कार्यो का प्रचार प्रसार चाहते है, इसी विषय पर राजू सहरिया भिडरा एवं बंटी सहरिया हाथीखुदन ने अपनी रूचि किराना स्टोर खोलने में दिखाई, दल्ला बंजारा देवपुर ने कहा की उन्हें टेक्सी चलाना आता है यदी सरकार के तरफ से उन्हें लोन या आर्थिक सहयोग मिल जाता है तो वो टेक्सी चलाना पसंद करेंगे , बबलेश सहरिया चतराई ने भी अपनी सहमती प्रचार प्रसार में दी |
इसके बाद सभी निशक्तजन की होंसला अफजाई करने के लिये नगेन्द्र एवं अभिनव पाण्डेय जी द्वारा बहुत से उदहारण पेश किये एवं प्रोजेक्टर पर प्रेरणात्मक फिल्म दिखाई गयी | वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग में चयनित आईएएस की परीक्षा में 2015 में पहले स्थान पर आईं इरा सिंघल का उदाहरण दिया की कैसे किसी काम को करने में शारीरिक कमी मायने नहीं रखती. https://www.youtube.com/watch?v=eQJzmM_Ab4E
उन्होंने Nick Vujicic – A Inspirational Hero https://www.youtube.com/watch?v=3Eku7kxGCSE नाम की फिल्म दिखाई और बताया की कैसे आपके इरादे सारी बाधाओं को किनारे कर देते हैं.
इसके बाद नगेन्द्र सर द्वारा मुखोटा कला मंच का उदाहरण देते हुए उनके सामने यह प्रस्ताव रखा की आप लोग भी कला के क्षेत्र में ऐसा ही मंडल/समूह गठित कर सकते है, जिसके प्रशिक्षण की सारी जिम्मेदारी DEF,